ITBP Telecom SI Constable Bharti 2024: 10वीं पास नई भर्ती हेतु जल्दी भरें फॉर्म

ITBP Telecom SI Constable Bharti 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा विभिन्न स्तरों के रिक्त पदों पर नई भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 22 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आइटीबीपी टेलीकॉम सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए महिला एवं पुरुष उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 22 अक्टूबर से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

जो भी उम्मीदवार आइटीबीपी टेलीकॉम सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए इच्छुक है एवं आवेदन कर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना आवश्यक है एवं जो उम्मीदवार चयनित होते हैं उन सभी के लिए ₹21700 से ₹69100 का प्रतीमह वेतन दिया जाएगा। आइटीबीपी टेलीकॉम वैकेंसी 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हमारे साथ आर्टिकल में दी गई है जिसे पढ़कर घर बैठे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

ITBP Telecom SI Constable Bharti 2024

आइटीबीपी टेलीकॉम सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत विभिन्न रिक्त पदों जैसे सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 526 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की जानी है, जिसमें दूरसंचार विभाग के सब इंस्पेक्टर हेतु 92 पद एवं दूरसंचार हेड कांस्टेबल हेतु 383 पद एवं कांस्टेबल दूरसंचार हेतु 51 पदों पर महिला एवं पुरुषों की नियुक्ति की जाएगी

Post NameNo. of Posts
SI (Telecome)92 Post
Head Constable (Telecome)383 Post
Constable (Telecome)51 Post
Grand Total526 Posts

ITBP Telecom SI Constable Bharti 2024 Qualification

योग्य उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कांस्टेबल पद हेतु कक्षा 10वीं पास, हेड कांस्टेबल पद हेतु कक्षा 12वीं गणित विषय के साथ या इंजीनियरिंग डिप्लोमा और सब इंस्पेक्टर पद हेतु बीएससी/बीटेक या बीसीए डिग्री होना पास आवश्यक है

Post Name Qualification
Constable (Telecome)10th Pass
Head Constable (Telecome)12th with Math/Engg. Diploma
SI (Telecome)B.Sc./B.Tech/BCA

ITBP Telecom SI Constable Vacancy 2024 Age

सभी इच्छुक आवेदकों की विभिन्न रिक्त पदों हेतु आयु सीमा आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती हेतु 18 से 23 वर्ष और हेड कांस्टेबल टेलीकॉम हेतु 18 से 25 वर्ष एवं सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम हेतु 20 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है एवं आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती के लिए विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों हेतु आयुसीमा में छूट दी जाएगी

यह भी पड़ें: नगर परिषद सफाई कर्मचारी भर्ती जारी

ITBP Telecom SI Constable Bharti 2024 Fee

आइटीबीपी सब कॉन्स्टेबल इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए विभिन्न वर्ग जैसे जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी हेतु ₹200 का आवेदन शुल्क का भुगतान एवं हेड कांस्टेबल पद हेतु जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों हेतु ₹100 का आवेदनशील का भुगतान करना होगा एवं एससी एसटी एवं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती नि:शुल्क है

CategoryApplication Fee
SC/ST/Other₹0/-
(SI) OBC/Gen/EWS₹200/-
(HC, Consteble) OBC/Gen/EWS₹100/-

ITBP SI Bharti 2024 Selection Process

आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए सभी महिला एवं पुरुषों का विभिन्न स्तरों के माध्यम से चयन किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम सभी उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी

ITBP Telecom SI Constable Recuitment 2024 Salary

जो उम्मीदवार विभिन्न स्तरों के माध्यम से इच्छुक पद हेतु चयनित होते हैं उन सभी के लिए कांस्टेबल पद हेतु ₹21700/-से ₹69100/- का मासिक वेतन, हेड कांस्टेबल पद हेतु ₹25500/- से ₹81100/- का मासिक वेतन एवं सब इंस्पेक्टर पद हेतु ₹35400/- से ₹112400/- तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा

Sub-Inspector (Telecom)₹35400-₹112400/-
Head Consteble (Telecom)₹25500-₹81100/-
Constable (Telecom)₹21700-₹69100/-

How to Apply for ITBP Telecom SI Constable Bharti 2024

नीचे दिए गए विभिन्न स्टेप्स का पालन करते हुए आइटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर पाएंगे,

  1. सबसे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. अब होम पेज पर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करें,
  3. इसके बाद आवेदन फार्म में जानकारी ध्यान पूर्वक भरें,
  4. अब अपनें महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें,
  5. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  6. अंत में आवेदन फार्म सेव कर डाउनलोड कर लें

आइटीबीपी टेलीकॉम एसआई कॉन्स्टेबल वैकेंसी 2024 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं धन्यवाद

ITBP Telecom SI Constable Bharti 2024 Notification

Q1. आइटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती हेतु आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans. आइटीबीपी एस आई हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल हेतु आवेदन 22 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं

rrbbhopal.in rrbbhopal.in