Ola S1 Pro Gen 3 Scooter: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में बहुत जोरों-शोरों से काम आ रहा हैं, जिसमे हमारी इंडियन कंपनी का ओला S1 स्कूटर सबसे किफायती और उपयोगी स्कूटर दे रहा हैं। बात करें ओला S1 के नए मॉडल की तो यह आपको लगभग 320 किलोमीटर तक की लंबी रेंज सिंगल रिचार्ज में दी जा रही है और 5.3 किलोवाट की बैटरी, टॉप स्पीड जो आपको 141 Km/h तक कि देने के लिए सक्षम है।
Table of Contents
Ola S1 Pro Gen 3 Scooter भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की दौड़ में सबसे किफायती और पैसा वसूल स्कूटर होने वाला है। जो आपको अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से कहीं ज्यादा फायदे सुविधाए, पावर स्पीड और फीचर्स दिए जा रहे हैं।
New Ola S1 Pro Gen 3 Scoote को हाल ही में 31 जनवरी के दिन लांच किया गया है जिसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने जा रहे हैं। और यदि आप ओला S1 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस गाइड को देखे बिना न खरीदे।

New Ola S1 Pro Gen 3 Scooter Launch
ओला कंपनी की हाल ही में हुए लाइव कंसर्ट मे Ola S1 Pro Gen 3 Scooter को लांच कर दिया गया है। जिसमें OLA कंपनी ने इस स्कूटर की बहुत सारे फायदे और अन्य स्कूटर कंपनियों के मुकाबले बहुत से फीचर्स को डालकर नई New Ola S1 Pro Gen 3 Scooter लांच की है। इसमें आपको पावर एफिशिएंसी, स्मार्ट और टेक्नोलॉजी सभी का कॉन्बिनेशन मिलने वाला है। जो आपकी मॉडर्न टू व्हीलर ड्राइव को कंपलीटली चेंज कर देगा।
New Post : अभी ले नई Royal Enfield Scram 440 Bike केवल 2 लाख मे हुई लॉन्च, Full Details
Ola S1 Pro Plus Gen 3 Scooter Varients
आप सभी को बता दे की OLA के द्वारा लांच किए गए इस नए स्कूटर की बैटरी के आधार पर टोटल 4 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसमें आपको 3 Kwh पर आवर बैटरी से लेकर 5.3 Kwh की बैटरी लाइफ के आधार पर वेरिएंट मिलेंगे। इन सभी में बैटरी की पावर बढ़ाने के साथ टॉप रेंज और टॉप स्पीड का भी आपको बहुत अंतर देखने को मिलेगा। साथी इनकी कीमत 1,10,000 – 1,54,000 से स्टार्ट हो रही है।
Ola S1 Pro+ Gen 3 Moter and Top Speed
बात करें मोटर की तो इसमें आपको 3 किलो वाट से लेकर 5.3 किलोवाट तक की दमदार बैटरी वाले वेरिएंट लॉन्च किया गए हैं। जिम Ola S1 Pro Gen 3 Scooter को 176 किलोमीटर से लेकर 320 किलोमीटर तक की लंबी रेंज प्रदान करती है। साथ ही इसमें आपको टॉप स्पीड 117 किलोमीटर से लेकर 141 किलोमीटर प्रति घंटा की मिल जाएगी। और वही बात करें स्पीड पकड़ने की तो यह गाड़ी सिर्फ 2.5 सेकंड में 40 किलोमीटर तक की स्पीड को पड़ जाती है।
Ola S1 Pro+ Gen 3 Scooter Range
Ola S1 Pro Gen 3 Scooter की बैटरी को चार्ज फुल चार्ज करने पर कितने किलोमीटर तक का रेंज देती है? तो अब आप यदि इस बात का टेंशन ले रहे हैं तो Ola S1 Pro Gen 3 Scooter के आने के बाद टेन्सन करना छोड़ दीजिए। क्योंकि ओला S1 की दमदार बैटरी आपको 320 किलोमीटर तक की लॉन्ग रेंज प्रदान करती है। जिसे ओला के अनुसार आप बिना रुके चला सकते हैं।
Ola S1 Pro Gen 3 Scooter Top Speed
बात करें गाड़ी की टॉप स्पीड की तो जैसा कि यह गाड़ी 4 वेरिएंट में लांच हुई है, जिसमें आपको 3 किलोवाट से लेकर 5 किलो वाट तक की बैटरी की पावर दी जाती है। इसी के आधार पर गाड़ी की टॉप स्पीड 117 किलोमीटर पर आवर से लेकर 141 किलोमीटर तक मिल जाएगी। जो एक स्पोर्ट बाइक के कंपैरिजन में भी अच्छी है।
New Post : 32438 पदों पर 10वी हेतु आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025(RRB Group D Vacancy 2025)
Ola S1 Pro Gen 3 Scooter Features
अब आप सभी को बता दे की New Ola S1 Pro Gen 3 Specifications में फीचर्स क्या-क्या प्रदान किया गए हैं:
- ओला के द्वारा बताया गया है, कि इसमें बैटरी अथवा मोटर को Completlly Change कर दिया गया है, इसमें अब मिड ड्राइव मोटर विद इंटीग्रेटेड एमसीयू वाली मोटर प्रोवाइड की जाएगी। जो आपको पावर के साथ एफिशिएंसी भी प्रोवाइड करेगी।
- ब्रेक: किसी भी टू व्हीलर में ब्रेक एक सबसे इंपोर्टेंट पार्ट होता है तो आपको Ola S1 Pro Gen 3 Scooter में डुएल ABS के साथ एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सॉफ्टवेयर एलईडी एंटी लॉक ब्रेकिंग प्रोवाइड की जाएगी।
- सॉफ्टवेयर : बाइक की सॉफ्टवेयर की तो पहले से हमें MoveOS प्रोवाइड किया जा रहा था, जिसे कंपलीटली न्यू डिजाइन किया गया है, खासकर Gen 3 स्कूटर के लिए।
Ola S1 Pro Plus Gen 3 Scooter Desing
साथी अब आपको बता दे की गाड़ी का जो डिजाइन है, वह लगभग पुरानी स्कूटर के जैसा ही रखा गया है। लेकिन गाड़ी के अंदर हुए मुख्य बदलावों के चलते इस गाड़ी को और एक नया स्पोर्टी और रिफ्लेक्स रिफ्लेक्टर रिम डेकल्स आदि का Use करके अच्छा तगड़ा लुक प्रदान किया गया है।
Ola S1 Pro Gen 3 Price Comparison
बात करें गाड़ी के दूसरे ऑप्शंस की तो क्योंकि आप सभी को पता है, कि भारत की OLA एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो इतने एडवांस और एफिशिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन करती है। वर्तमान में आपको इसके कंपैरिजन का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं मिलेगा। जो आपको इतनी रेंज और इतनी सिक्योरिटी के साथ प्रोवाइड कर सकता है। यदि आप इस स्कूटर की ड्राइव लेना चाहते हैं तो दिए गए लिंक द्वारा अपना अपॉइंटमेंट बुक करें।