अभी ले नई Royal Enfield Scram 440 Bike केवल 2 लाख मे हुई लॉन्च, Full Details

Royal enfield Scram 440: यदि आप भी एक बाइक चलाने वाले एवं Royal Enfield Motercycle के Fan है, तो आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। रॉयल एनफील्ड के द्वारा हाल ही में 22 जनवरी को Royal Enfield Scram 440 को लांच किया गया है। यह बाइक Indian Youth के लिए एक बहुत ही अच्छा और सस्ता बाइक लेकर आया है। यह Bike 4 सिलेंडर 443 CC के दमदार इंजन के साथ आती है। जो आपको रॉयल एनफील्ड गाड़ी पर बैठने पर एक अलग ही लुक प्रदान करेगी।

नई भर्ती : 32438 पदों पर 10वी हेतु आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 (RRB Group D Vacancy 2025)

यदि आपकी भी पसंद रॉयल एनफील्ड की किसी भी गाड़ी को खरीदना और उसे चलाना है, तो आप सभी के लिए Royal Enfield Scram 440 बहुत ही अच्छा Option होने वाली है। आज के इस Article में हम आपको रॉयल एनफील्ड स्क्रम 440 की कंप्लीट डिटेल प्रोवाइड करेंगे। जिसमें आपको गाड़ी के इंजन, डिजाइन, Features, & कंप्लीट जानकारी प्रदान की जाएगी।

Bike NameRoyal Enfield Scram 440
Official Linkhttps://www.royalenfield.com/
Launch Date22 January 2025
Engine CapacitySingle cylinder, 4 stroke, SOHC, Air cooled, Fuel Injection 443 cc
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight196 kg
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height795 mm
Max Power25.4 bhp
ABSDual Chennel
Switchable ABSYes
Mobile ConnectivityBluetooth
SpeedometerAnalogue
Mobile ApplicationYes
BrakesABS Disk Both
अभी ले नई Royal Enfield Scram 440 Bike केवल 2 लाख मे हुई लॉन्च, Full Details
Royal Enfield Scram 440 Bike

Royal Enfield Scram 440 Specification

बात करें, कि रॉयल एनफील्ड स्क्रम 440 CC से लेकर ₹215000 से लेकर 256000 की रेंज के बीच में आने वाली रॉयल एनफील्ड की तरफ से एक दमदार पावरफुल और लुक वाइज़ बहुत ही अच्छी बाइक लॉन्च की गई है। इस बाइक की खासियत यह है, कि आपको इसमें एक दमदार सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 440 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है। जिसमें आपको 34 NM 4000 आरपीएम का Torq और बहुत सारी मॉडर्न फीचर प्रदान किया जा रहे हैं।

Royal Enfield Scram 440 Bike Design

अब बात करें बाइक के डिजाइन की तो इस गाड़ी में आपको एक स्पोर्टी और क्लासिक दोनों का मिक्सचर मिलकर एक शानदार बाइक दी जा रही है। जिसमें आपको डिजाइन के साथ कंफर्ट भी अच्छा मिलने वाला है। जिसमें आपको Modern Digital Meter, Telescopic 41mm Forks, Dual Chennel ABS, 443CC Engine, और बहुत सारे Features प्रदान किए जा रहे है।

अभी ले नई Royal Enfield Scram 440 Bike केवल 2 लाख मे हुई लॉन्च, Full Details

Royal Scram 440 Engine & Performance

रॉयल एनफील्ड का नाम ही पावर और परफॉर्मेंस माना जाता है। जिसमें बात करें रॉयल एनफील्ड स्क्रम 440 Bike की तो इस बाइक में आप सभी को एक सिलेंडर वाला फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन वाला 443 cc का इंजन प्रदान किया जा रहा है। जिसमे Max Torque 34 Nm @ 4000 rpm तक का प्रदान किया जाएगा। जो इस Bike को दमदार performace प्रदान करेगी।

Royal Enfield Scram 440 Mileage

यह बाइक अभी लॉन्च की गई है, जिसमे कॉम्पनी के मध्यम से माइलेज के बारे कोई सही जानकारी नहीं प्रदान की जा रही है, परतु सोशल मीडया के रिव्यू की माने तो यह गाड़ी का माइलेज उतना अच्छा नहीं होने वाला है, इसमें आपको Average Mileage मिलने वाला है।

अभी ले नई Royal Enfield Scram 440 Bike केवल 2 लाख मे हुई लॉन्च, Full Details

Royal Enfield Scram 440 Brake and Suspension

पावर के साथ पावर को संभालने के लिए किसी भी गाड़ी में अच्छे ब्रेक का होना उतना ही जरूरी है जितना उसमें पावर का । रॉयल एनफील्ड के द्वारा इस गाड़ी में Front Brake Size 300 mm और Rear Brake Size 240 mm का प्रदान किया जा रहा जो, दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आते है।

Royal Enfield Scram 440 Price In india

आप सभी को बता दें कि रॉयल एनफील्ड के द्वारा रॉयल एनफील्ड स्क्रम 440 के 2 Verient लॉन्च किए गए हैं, जिनमें से एक फोर्स और एक ट्रायल नाम से जारी हुआ है। बात करें इंडिया में इस बाइक की कीमत की तो आपको Ex. Showroom 208000 से 215000 रुपए तक स्टार्ट हो जाएगी। साथ ही यदि आपके लोकेशन की बात करें। तो दिल्ली में इस गाड़ी की प्राइस Force Verient की 2,08,000 और रेल वेरिएंट की 2,15,000 लांच की गई है। बाइक की Price की अधिक जानकारी को जानने के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Similar Bikes to Royal Enfield Scram 440

यदि आप चाहते हैं, कि इस बाइक को लेना है और दूसरे ऑप्शन भी तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य बाइक इस प्रकार से हैं, जो आपको से Price के साथ से स्पेसिफिकेशन प्रोवाइड कर सकते हैं। जिसमें सबसे पहला नाम है, ट्रंप स्क्रैंबलर 400 एक्स, Royal Enfield scrum, HD scrambler, kivai SR 25 इस प्रकार से यह सभी Bike आपका एक अल्टरनेट ऑप्शन बन सकते हैं।

यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी अच्छी लगती है, तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।

FAQ

स्क्रैम 440 का प्राइस कितना है?

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर और 443 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।

स्क्रैम 411 का माइलेज कितना है?

Enfield Scram 440 माइलेज 29.6 kmpl है।

rrbbhopal.in rrbbhopal.in